×

Chandauli New DM: चन्दौली के नए जिलाधिकारी बने निखिल टीकाराम, ईशा दुहन का हुआ तबादला

Chandauli New DM: चन्दौली के नए जिलाधिकारी बने निखिल टीकाराम, ईशा दुहन का हुआ तबादला

Chandauli DM: चन्दौली। यूपी में शासन स्तर से दो दर्जन आईएएस अफसरों का तबादला हुआ है। जिसमें चंदौली जिलाधिकारी ईशा दुहन भी शामिल हैं। चंदौली के नए डीएम निखिल टीकाराम फुंडे होंगे। वे आगरा नगर निगम में नगर आयुक्त के पद पर तैनात रहे हैं।

निखिल टीकाराम फुंडे को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद से प्रमोट कर आगरा नगर निगम का नगर आयुक्त बनाया गया था। शासन स्तर से उन्हें अब चंदौली के जिलाधिकारी के पद पर तैनात किया गया है। शासन स्तर से मंगलवार की देर रात दो दर्जन से ज्यादा आईएएस अफसर के ट्रांसफर किए गए।

जिसमें चन्दौली, संत कबीर नगर, हापुड़, झांसी जिले की जिला अधिकारी को बदला गया है। इसके अलावा आईएएस सैमुअल पी को एमडी केस्को कानपुर में तैनाती दी गई है। हेमंत राव से सचिवालय प्रशासन से हटाकर के. रविंद्र नायक को सचिवालय प्रशासन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

Share this story