×

वाराणसी सर्किट हाउस में जिला योजना समिति के बैठक को चंदौली सासंद विरेन्द्र सिंह ने किया बहिष्कृत

वाराणसी सर्किट हाउस में जिला योजना समिति के बैठक को चंदौली सासंद विरेन्द्र सिंह ने किया बहिष्कृत

वाराणसी। सर्किट हाउस मे जिला योजना समिति के आहूत बैठक को चंदौली के सासंद विरेन्द्र सिंह ने बहिष्कार कर संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना को पत्र लिखकर कारवाई की माॅग की है बैठक मे सक्षम अधिकारीयो के उपस्थित न रहने पर अधिकारियो को लताड लगाई। आज सर्किट हाउस मे जिला योजना समिति की बैठक प्रातः11 बजे से आहूत था बैठक मे उ प्र सरकार के संसदीय कार्य मंत्री व प्रभारी सुरेश खन्ना एवं कोई भी सक्षम अधिकारी समय पर न रहने से चंदौली के सासंद विरेन्द्र सिंह अधिकारियो पर विफर पड़े एवं बैठक का बहिष्कार कर सर्किट हाउस से निकल गए उन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि चंदौली की अठारह लाख सम्मानित जनता ने चुनकर मुझे लोकसभा मे भेजा है।

सरकार के अधिकारीयो को जन प्रतिनिधि के प्रोटोकाल की जानकारी ही नही है अधिकारीयो को लताड लगाते हुए सासंद विरेन्द्र सिंह ने बैठक का बहिष्कार कर संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना को पत्र लिखकर अधिकारीयो पर संसदीय परम्पराओ जान बूझकर अवेहलना करने पर  उनके चरित्र पंजिका मे प्रतिकूल प्रविष्टी अंकित करने की मांग की उन्होने कहा कि काग्रेस ने पचास साल राज किया मगर ऐसा नही देखने को मिला भाजपा सरकार के कार्यकाल अभी दस वर्ष ही  हुए है सरकार के अधिकारी सत्ता के नशे मे चुर होकर जन प्रतिनिधियो के सम्मान के साथ खिलवाड मै कत्तई बर्दाश्त नही कर सकता यह मेरा अपमान नही चंदौली की सम्मानित जनता का अपमान है।

Share this story

×