चन्दौली सांसद ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों संग की अहम बैठक, बिजली-सिंचाई और गंगा कटान पर जताई चिंता

चंदौली। जनपद के कलेक्ट्रेट में मंगलवार को लोकसभा सांसद और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र सिंह ने जिलाधिकारी सहित विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में बिजली संकट, सिंचाई व्यवस्था और गंगा कटान जैसे ज्वलंत मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।
सांसद ने अघोषित बिजली कटौती को लेकर नाराजगी जाहिर की और कहा कि इससे खासकर किसान वर्ग बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। धान की रोपाई में बाधा उत्पन्न हो रही है। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि धान की रोपाई के इस मौसम में बिजली आपूर्ति और नहरों से सिंचाई जल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
सिंचाई व्यवस्था की खामियों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि टेल क्षेत्रों के किसानों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। डीएम ने समस्या के समाधान हेतु निगरानी टीम गठित करने की बात कही है, जो नोडल अधिकारी के माध्यम से नियमित रिपोर्ट देगी।
गंगा नदी में हो रहे कटान को लेकर भी सांसद ने चिंता जताई। उन्होंने बताया कि जल शक्ति मंत्रालय से इस कार्य के लिए बजट स्वीकृत हो चुका है, और जल्द ही कई स्थानों पर कटान रोकने का काम शुरू होगा।
इसके साथ ही उन्होंने वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के छितौना गांव में हालिया जातीय संघर्ष को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह संघर्ष भाजपा के दो वरिष्ठ नेताओं के समर्थकों के बीच वर्चस्व की लड़ाई का नतीजा है। उन्होंने भाजपा पर समाज को विभाजित करने की राजनीति करने का आरोप लगाया, जबकि समाजवादी पार्टी सर्व समाज की बात करती है।
बैठक के दौरान सपा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव, सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर, नफीस अहमद, संतोष यादव, चंद्रशेखर यादव, ईशान मिल्की, दिलीप पासवान सहित कई अन्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।