×

Chandauli News: चन्दौली में प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर सैयदराजा विधायक ने किया रक्तदान

Chandauli News: चन्दौली में प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर सैयदराजा विधायक ने किया रक्तदान

चन्दौली। मा० राज्यमंत्री, समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास विभाग, उ०प्र. एवं प्रभारी मंत्री, चन्दौली (संजीव कुमार गोंड) का पं० कमलापति हास्पिटल, चंदौली का निरीक्षण किया गया।


उन्होंने पं० कमलापति हास्पिटल, चंदौली में आगमन के पश्चात ब्लड डोनेट कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मा० प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर मा० मंत्री जी ने ब्लड डोनेशन कर रहे लोगों से मुलाकात की। ब्लड डोनेट कार्यक्रम के दौरान माननीय विधायक सैयदराजा सुशील सिंह द्वारा ब्लड डोनेट किया गया। इसके बाद उन्होंने द्वय राज्यसभा सांसद एवं विधायकगण के साथ जिला अस्पताल में मरीज से मुलाकात की उनके स्वास्थ्य संबंधित जानकारी ली गई एवं फल वितरण का कार्य किया गया।

इस अवसर पर माननीय राज्यसभा सांसद दर्शन सिंह एवं साधना सिंह, सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, चकिया विधायक कैलाश आचार्य, भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक उपस्थित रहे। इसके अलावा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री जी सम्मिलित हुए।

Share this story