Chandauli News: चन्दौली में अवैध असलहों की तस्करी का भंडाफोड़, पांच पिस्टल के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

चंदौली। जनपद में सदर कोतवाली पुलिस, स्वाट और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने अंतर्जनपदीय अवैध पिस्टल तस्करी गैंग का खुलासा किया हैं । पांच अवैध पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस के साथ एक तस्कर को सदर कोतवाली क्षेत्र के जगदीश सराय एरिया से गिरफ्तार किया गया हैं ।
आरोपी का नाम राजू यादव बताया जा रहा हैं, जो की यूपी के गाजीपुर जिले का रहने वाला हैं। आरोपी मध्यप्रदेश के खंडवा से कम दाम में अवैध पिस्टल लाकर चन्दौली जिले सहित आसपास के कई अन्य जिलों में ऊंचे दामो में सप्लाई करता था, और गिरफ्तारी के पहले राजू अवैध पिस्टल की खेफ को सप्लाई करने के फिराक में था, की उसके पहले ही पुलिस ने आरोपी को धर-दबोचा ।
आरोपी पहले भी कई बार अवैध असलहा की सप्लाई कर चुका है । पुलिस ने आरोपी पर 3/25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी हैं।