×

दुबई बुर्ज अल अरब में मिला चंदौली के होम्योपैथी चिकित्सक दंपति को अवार्ड

दुबई बुर्ज अल अरब में मिला चंदौली के होम्योपैथी चिकित्सक दंपति को अवार्ड

चंदौली। होम्योपैथी के क्षेत्र में देश विदेश में डंका बजाने वाले 12 वर्षों के चिकित्सा सेवा में 6 लाख से अधिक मरीजों को सकुशल ईलाज कर उनके चेहरों पर मुस्कान लाने वाले चंदौली जनपद के मुगलसराय निवासी चिकित्सक दंपत्ति डॉक्टर अभिमन्यू पांडेय ( बीएचएमएस, एम डी, पीजी होम लंदन) तथा उनकी पत्नी डॉक्टर ऋद्धि पांडे (बीएचएमएस एमडी) जो समर्पित होमियोपैथिक क्लीनिक एंड रिसर्च सेंटर चलाते है । इन्हें 14 जुलाई रविवार की रात्रि दुबई के बुर्ज अल अरब होटल में दुबई सरकार व बर्नेट होमियोपैथी के द्वारा विश्व होम्योपैथी सबमिट में जिनमे 25 देशों के 150 होम्योपैथी चिकित्सक के बीच डॉक्टर अभिमन्यू पांडे को बेस्ट  होमियोपैथिक रूमेटोलॉजिस्ट के अवार्ड से तथा उनकी पत्नी डॉक्टर रिद्धि पांडे बेस्ट होमियोपैथिक डर्मेटोलॉजिस्ट के अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

दुबई बुर्ज अल अरब में मिला चंदौली के होम्योपैथी चिकित्सक दंपति को अवार्ड

जिसमे बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अनुपम खेर,वेस्ट इंडीज के बेहतरीन खिलाड़ी क्रिस गेल,ब्रेट ली,सनथ जयसूर्या,जॉन्टी रोड्स, कुमार विश्वास,पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे, सांसद मनोज तिवारी,शेख सलमान आदी, ने सम्मानित किया है। जिससे भारत ही नहीं उनके पैतृक जनपद चंदौली में हर्ष का माहौल है। वहीं इसका श्रेय चिकित्सक दंपति ने अपने परिवार गुरुजन व अपने मरीजों को दिया है जो ठीक होकर उनके क्लीनिक से जाते है और यह अवार्ड उनके लिए समर्पित है।

कोरोना काल में मुफ्त सेवा की

चिकित्सक दंपति ने चंदौली जनपद में कोरोना महामारी जैसे समय में हज़ारों मरीजों को टेलीमेडिसिन और खुद कैम्प के माध्यम से सेवा की है इसके लिए विशेष तौर पर इन्हें पहले भी सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा सीकेडी, कैंसर,गठिया,साइटिका, ऑटिज्म,पुरुष एवं महिला बांझपन,पीसीओडी सहित तमाम लाईलाज बीमारी को होमियोपैथी से ठीक कर अपना डंका बजा दिया।

Share this story

×