×

चंदौली जीआरपी पुलिस ने एक शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार, ट्रेनों, स्टेशनों में चोरी की घटना को देता था अंजाम

चंदौली जीआरपी पुलिस ने एक शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार, ट्रेनों, स्टेशनों में चोरी की घटना को देता था अंजाम
संवाददाता - मनीष द्विवेदी

चंदौली। डीडीयू जंक्शन स्थित जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त टीम ने सोमवार की भोर में जीटीआर ब्रिज से कुछ पहले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार हुए युवक पर डीडीयू और वाराणसी जीआरपी थाने में चोरी समेत विभिन्न अपराधों में 34 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की चार कीमती मोबाइल व लाखों रुपए के जेवरात बरामद किए हैं।

 

चंदौली।

 

पकड़े गए चोर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज अभिषेक कुमार यादव के निर्देश पर अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के क्रम में डीडीयू जंक्शन जीआरपी थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह तथा आरपीएफ स्टेशन पोस्ट प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में सोमवार की सुबह 4:45 बजे जीआरपी उप निरीक्षक श्री भगवान राम व आरपीएफ पोस्ट की संयुक्त पुलिस टीम ने डीडीयू जंक्शन के पूर्वी छोर पर जीटीआई ब्रिज के 15-20 कदम पूरब दिशा में से एक अंतर्जनपदीय शातिर चोर पूर्व में पंजीकृत विभिन्न चोरी से संबंधित मुकदमओ के चोरी गए सामान जिसमें विभिन्न कंपनियों के चार मोबाइल चांदी के तीन पायल एक जोड़ी सोने की बाली सोने का एक लॉकेट एक लाल मोती युक्त सोने का मंगलसूत्र तथा नगद 10330 रुपए के साथ गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक करवाई की है।

गिरफ्तार चोर महेश 29 वर्ष पुत्र राजेंद्र निवासी राम मंदिर क्षेत्र थाना कोतवाली मुगलसराय के विरुद्ध प्रदेश के कई जनपदों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल वह वाराणसी स्थित पंचकोशी सलारपुर मे रह रहा था पूछताछ के दौरान बताया कि वह ट्रेनों व रेलवे स्टेशन परिसरों में यात्रियों के सामान की चोरी करके सामानों को अवैध तरीके से बेचने का कार्य काफी समय से कर रहा था।

Share this story

×