चन्दौली डीएम ने किसानों की सुनी समस्यायें, महिला किसान ने बीज कंपनी पर लगाए गंभीर आरोप
चंदौली। जनपद के कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में बुधवार को किसान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग, मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत साई, कृषि अधिकारी विनोद यादव सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। क्षेत्रभर से आए किसानों ने अपनी समस्याएँ अधिकारियों के सामने रखीं और समाधान की मांग की।

नरवन परगना से पहुंचे किसान प्रभात सिंह उर्फ अनुज ने बताया कि मोथा चक्रवात के कारण उनकी धान की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है, जिससे किसानों की आमदनी पर गंभीर असर पड़ा है। उन्होंने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि चक्रवात से हुए फसल नुकसान का उचित मुआवज़ा जल्द दिया जाए और जिन क्षेत्रों में जलनिकासी की समस्या है, वहाँ तत्काल आवश्यक व्यवस्था कराई जाए।

प्रभात सिंह ने यह भी बताया कि कुछ लेखपाल किसानों में यह अफवाह फैला रहे हैं कि जिन किसानों को फसल क्षति का मुआवज़ा मिलेगा, उनकी फसल खरीद नहीं होगी। उन्होंने अधिकारियों से इस पर स्पष्टता मांगी। जिलाधिकारी ने किसानों को आश्वस्त किया कि ऐसी किसी अफवाह पर ध्यान न दें और किसानों का हक पूरी तरह सुरक्षित रहेगा।
किसान दिवस के दौरान एक महिला किसान भी धान के पौधे (फसल) लेकर अचानक जिलाधिकारी के सामने पहुँची। महिला ने आरोप लगाया कि उसने साहबगंज स्थित अवधेश सिंह के बीज भंडार से MTU 13/18 किस्म का धान बीज खरीदा था। नर्सरी तैयार करने और रोपाई के बाद भी उसकी फसल में पैदावार बिल्कुल शून्य रही।

महिला किसान के अनुसार वही बीज साहबगंज क्षेत्र के कई गांवों—भाड़रौरा, जिगना, मसोई, राडी सहित अन्य गाँवों में भी गया था, जहाँ किसानों को इसी किस्म की धान से पूरा नुकसान झेलना पड़ा है। गेहूँ की बुआई का समय शुरू होने के कारण किसान अब भारी संकट में हैं।

घटना के बाद जिलाधिकारी ने कृषि विभाग को बीज की गुणवत्ता की जांच करने, प्रभावित किसानों के खेतों का सर्वे कराने और यदि बीज में गड़बड़ी पाई जाती है तो बीज कंपनी तथा विक्रेता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

किसान दिवस का यह कार्यक्रम किसानों की समस्याओं को खुलकर सामने लाने का बड़ा मंच साबित हुआ, जहाँ अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि प्रशासन किसानों के साथ है और सभी मुद्दों पर शीघ्र कदम उठाए जाएंगे।
