Chandauli news: चंदौली जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण
चंदौली। चंदौली में शासन स्तर से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन के क्रम में डीएम निखिल टीकाराम फुंडे के आदेशानुसार विद्यालयों पर शिक्षकों की उपस्थिति की पड़ताल करने पहुंचे नायब तहसीलदार समेत अन्य अधिकारियों की टीम पहुंची तो हैरतअंगेज तस्वीरें सामने आईं। बता दें कि 9.15 बजे तक मात्र दो शिक्षकों के भरोसे विद्यालय चलता मिला।
अनुपस्थित शिक्षकों के बाबत अधिकारियों ने जानकारी ली तो दो शिक्षक अनुपस्थित मिले। अधिकारियों ने इन दोनों शिक्षकों को प्रेरणा एप पर अनुपस्थित करते हुए रिपोर्ट शासन स्तर को सौंप दी है।
बता दें कि शासन स्तर से प्राप्त निर्देशों के क्रम में विद्यालयों पर शिक्षकों की उपस्थिति समेत अन्य पहलुओं की जांच का क्रम जारी है। इसी क्रम में नायब तहसीलदार चित्रसेन यादव समेत अन्य अधिकारियों की टीम बरहनी ब्लाक के फूटियां और बगही कुम्भापुर विद्यालयों की जांच को पहुंची तो 9.15 बजे तक दो शिक्षक अनुपस्थित मिले। रिपोर्ट की जानकारी उच्चाधिकारियों को सौंपते हुए अनुपस्थित शिक्षकों को प्रेरणा एप पर अनुपस्थित किया गया।
इस संबंध में नायब तहसीलदार चित्रसेन यादव ने बताया कि शासन स्तर से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन क्रम में तहसील स्तर से टीम विद्यालयों की स्थिति जानने को पहुंची थी। इस दौरान फूटियाँ विद्यालय पर दो शिक्षक 9.15 बजे तक अनुपस्थित मिले। वहीं विद्यालय पर साफ - सफाई की व्यवस्था दयनीय मिली है।
उच्चाधिकारियों के निर्देशन पर दोनों शिक्षकों नेहा गुप्ता और कुंदन कुमार को प्रेरणा एप पर अनुपस्थित किया गया है व वेतन कटौती के निर्देश दिया गया है। साथ ही साफ - सफाई की व्यवस्था की रिपोर्ट डीपीआरओ को सौंप दी गई है।