×

चंदौली में ब्लड डोनेट करने में अहम योगदान देने वाले लोगों को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

चंदौली में ब्लड डोनेट करने में अहम योगदान देने वाले लोगों को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित 
इस अवसर पर कुल 33 यूनिट रक्तदान कराया गया

चंदौली।  मुख्यालय स्थित पं0 कमलापति त्रिपाठी संयुक्त चिकित्सालय के ब्लड बैंक कार्यालय में "राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस’’ पर रक्तदान शिविर, संगोष्ठी/सम्मान समारोह का कार्यक्रम का आयोजन हुआ। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद के जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जिलाधिकारी ने ब्लड डोनेट कर रहे लोगों से कुशलक्षेम पूछकर स्वस्थ्य रहने की शुभकामनाएं दी। 

स्वैच्छिक रक्तदाता दिवस के अवसर पर जन सहयोग संस्थान द्वारा आयोजित पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय के रक्त कोष में किया गया संयुक्त रूप में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में संस्थान के सदस्यों और स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और चिकित्सालय के रक्त कोष को समृद्ध करने में योगदान दिया। 

चंदौली में ब्लड डोनेट करने में अहम योगदान देने वाले लोगों को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित 

रक्तदान के इस महत्त्वपूर्ण अवसर पर, पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय को रक्त की कमी से जूझ रहे मरीजों के लिए आवश्यक रक्त प्रदान किया गया, जो आपातकालीन परिस्थितियों में जीवन रक्षक साबित हो सकता है। जन सहयोग संस्थान ने इस अवसर पर लोगों को रक्तदान के लाभ और इसकी सामाजिक ज़रूरत के बारे में जागरूक किया, ताकि अधिक से अधिक लोग नियमित रूप से स्वैच्छिक रक्तदान करने के लिए प्रेरित हों। 

इस तरह के आयोजन न केवल रक्त की आपूर्ति सुनिश्चित करते हैं बल्कि समाज में मानवीय सेवा की भावना को भी मजबूत करते हैं। जन सहयोग संस्थान के अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी कोषाध्यक्ष हिमांशु वर्मा द्वारा स्वैच्छिक रक्तदाताओं को आयोजन में सम्मिलित सभी लोगो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।

जन सहयोग संस्थान की तरफ से रक्तदान करने वाले रक्तविरों में कन्हैया लाल , मीनू तिवारी , शशांक श्रीवास्तव , चंद्रमोहन हदीश अंसारी , विकास कुमार यादव , शुभम कुमार , शाहनवाज , बृजेश कुमार यादव , सरजू नाथ गुप्ता, वैभव शर्मा , संतोष कुमार मौर्य  , वैभव कुमार शर्मा , राज मोहन प्रजापति, दीपक कुमार, यसपाल सिंह, दविंदर सिंह, बृजेश विश्वकर्मा, आशुतोष कुमार सिंह आदि लोगों द्वारा सम्मिलित थे। इस दौरान कुल 33 यूनिट रक्तदान कराया गया। 

मौके पर उपस्थित अमर उजाला फाउंडेशन , पिरामल फाउंडेशन और जे. एन. डिजिटल लाइब्रेरी के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदाता दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाया गया।

Share this story