×

चन्दौली जिलाधिकारी ने गेंहू खरीद को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में की बैठक

चन्दौली जिलाधिकारी ने गेंहू खरीद को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में की बैठक

 

 

चंदौली। जनपद में गेहूँ खरीद बढ़ाए जाने के संबंध में जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में  संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान सरकारी दर पर गेहूं खरीद में अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित किये जाने हेतु चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिये गए।

जिलाधिकारी ने गेहूं खरीद से संबंधित विभागों खाद्य एवं रसद, सहकारिता विभाग के साथ ही पंचायती राज, कृषि, राजस्व विभाग, मंडी आदि को लक्ष्य के सापेक्ष गेहूं की खरीद बढ़ाने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगले पांच दिनों तक लगातार मॉनिटरिंग एवम समीक्षा की जाएगी।

कम खरीद होने पर संबंधित अधिकारी/कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही तय की जाएगी। जिलाधिकारी ने सख्त रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में गेहूं के अवैध भंडारण,  गेंहू के अवैध संचरण पर सघन अभियान चलाकर ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने फ्लोर मिलो पर प्राप्त हो रहे गेहूं व उनके स्टाक की भी जांच की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। गेहूं की खरीद सुनिश्चित किये जाने एवं अवैध भंडारण एवं संचरण को रोकने हेतु मजिस्ट्रेटों की अध्यक्षता में खाद्य एवं रसद विभाग, पूर्ति विभाग एवं मंडी सचिव की संयुक्त टीमों का गठन किया गया है जो पूरी सक्रियता के साथ अवैध गेहूं भंडारण, संचरण पर छापेमारी कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।

बैठक के दौरान जिला खाद्य एवम विपणन अधिकारी द्वारा बताया गया कि गेहूं खरीद में सक्रिय योगदान करने वाले प्रधानों को खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा । साथ ही यदि कोई ग्राम पंचायत खाद्य विभाग के अधीन एजेंसी बनकर खरीद करेगी तो रू027 प्रति कुंतल कमीशन दिया जायेगा। किसान भाइयों के मानक से कम गुणवत्ता वाले गेहूं की भी खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी।

बताया गया कि जिन किसानों का पंजीयन अभी तक नहीं हुआ है , गेहूं विक्रय के समय उनका तत्काल क्रय केंद्र पर ही पंजीयन एवं सत्यापन का कार्य कर दिया जाएगा। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोटेदारों, लेखपालों, एडीओ पंचायत, ग्राम सचिव एवं कृषि विभाग के तकनीकी सहायकों आदि क्षेत्रीय/ ग्रामस्तरीय कर्मचारियों द्वारा किसानों से सीधे संपर्क कर तेजी से अधिक से अधिक मात्रा में गेहूं की खरीद सुनिश्चित कराई जाय।

उन्होंने कहा कि क्रय केन्द्र प्रभारी पंजीकृत किसानों से बात कर गेहूं की खरीद सुनिश्चित कराएं।

प्रतिदिन समीक्षा की जाएगी, जिन क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद लक्ष्य के सापेक्ष कम पाई जाएगी ऐसे क्रय केंद्र प्रभारियों पर कार्यवाही सुनिश्चित होगी। 


      बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री उमेश कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर , सकलडीहा एवं पीडीडीयू नगर, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, ए आर कॉपरेटिव, मंडी सचिव,  क्रय केंद्र एजेंसियों के प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Share this story