×

चंदौली जिलाधिकारी ने बच्चों को खिलाई दवाः राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर कम्पोजिट विद्यालय मझवार में कार्यक्रम का आयोजन

चंदौली जिलाधिकारी ने बच्चों को खिलाई दवाः राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर कम्पोजिट विद्यालय मझवार में कार्यक्रम का आयोजन

चंदौली। कम्पोजिट विद्यालय मझवार चंदौली में जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे के द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित साथ कार्यक्रम की शुरूआत की गई। जनपद के 10 लाख 46 हजार लगभग बच्चों को मिलेगी कृमि मुक्ति दवा छात्रों को खिलाया गया।

चंदौली।


इस अवसर पर विद्यालय के छात्र - छात्राओ को जिलाधिकारी द्वारा अल्वेंडाजोल की गोली खिलाकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई | जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि आज जो बच्चे दवा खाने से बच जायेगे उन्हें मापअप राउंड के अंतर्गत 14/02/2025 को इसकी दवा खिलाई जाएगी। जनपद चंदौली में दस लाख छियालिश हजार बच्चो को अल्वेंडाजोल से अच्छादित करना है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 01 वर्ष से लेकर 19 वर्ष के सभी बच्चों को दवा खिलानी है।

चंदौली।

इस अवसर पर प्रा०स्वा० केन्द चंदौली के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. प्रेम प्रकाश उपाध्याय, डी० ई0आई0सी0 मैनेजर डॉ. श्रीमन पाठक, खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण गोपाल तिवारी, आर०बी०एस० के टीम डॉ. गोपाल मिश्रा, डॉ. रागिनी श्रीवास्तव, नीरज कुमार, ग्राम प्रधान नामवर सिंह, प्रधाना अध्यापिका मधुबाला मिश्रा, के साथ विद्यालय के सभी स्टाफ सामिल रहे।

Share this story

×