चन्दौली चकिया पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 15000 का इनामी शातिर गोतस्कर गिरफ्तार

चंदौली। जनपद चन्दौली पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत थाना चकिया पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना चकिया पुलिस टीम ने ₹15,000 के इनामी वांछित शातिर गोतस्कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस ने एक अवैध 315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, उक्त अभियुक्त जनपद में पशु तस्करी के कई मामलों में शामिल रहा है और उसके विरुद्ध विभिन्न थानों में करीब एक दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
चकिया थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्त काफी समय से फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही थीं। मुखबिर की सूचना पर विशेष टीम ने अभियुक्त को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने टीम को इस सफलता के लिए बधाई दी है और कहा है कि जनपद में अपराध और अपराधियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी इसी तरह सख्ती से जारी रहेगा। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जा रही है और उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा।