चंदौली बार एसोसिएशन चुनाव हुआ रोमांचक, अध्यक्ष और महामंत्री के लिए दो - दो उम्मीदवारों ने किया नामांकन
चंदौली। खबर जनपद चंदौली से है जहां सिविल बार एसोशिएशन चंदौली के वार्षिक चुनाव के लिए नामांकन का आज अंतिम दिन था। नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद चुनाव काफी दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुका है। बता दें कि अध्यक्ष पद के लिए डा वीरेंद्र प्रताप सिंह और विनय कुमार सिंह ने नामांकन दाखिल किया है, वहीं महामंत्री पद के लिए संदीप कुमार यादव और गौरव सिंह ने मैदान में ताल ठोकी है।वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए अमित कुमार सिंह,उपाध्यक्ष के दो पदों के लिए शैलेन्द्र कुमार पांडेय और रमेश चंद्र तिवारी ने नामांकन किया है।कनिष्ठ उपाध्यक्ष के दो पदों के लिए कृष्ण मुरारी यादव,संदीप सिंह और सत्येंद्र कुमार ने नामांकन दाखिल किया है।
अधिवक्ता समाज की समस्याओं का निराकरण ही सर्वोच्च प्राथमिकता...
शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन सिविल बार एसोशिएशन चुनाव में महामंत्री पद के लिए संदीप कुमार यादव ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके समर्थकों में काफी उत्साह देखा गया। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए संदीप कुमार यादव ने कहा कि अधिवक्ताओं की समस्याओं का समाधान ही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। अधिवक्ता समाज की मांग और न्यायालय भवन निर्माण के लिए हर कदम साथ देंगे। इस दौरान उन्होंने सीनियर अधिवक्ताओं का पैर छूकर आशीर्वाद लिया और चुनाव प्रचार में जुट गए।
सिविल बार एसोशिएशन चुनाव में संयुक्त मंत्री पद के तीन पदों के लिए सौरभ चंद्रा,राजीव कुमार शर्मा, शमशुज्जुहा ने जबकि कोषाध्यक्ष के लिए प्रवीण कुमार तिवारी ने नामांकन दाखिल किया। चुनाव संचालन समिति के सदस्य चंद्रमौली उपाध्याय ने बताया कि 13 जनवरी को नाम वापसी और नामांकन पत्रों की जांच होगी। उसके पश्चात प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी होगी।