×

Chaduli News: चन्दौली में पुलिस और शातिर लुटेरों के बीच मुठभेड़, लूट की बड़ी घटना को देने वाले थे अंजाम

ss

बठ्ठी रेलवे स्टेशन समीप पुलिस मुठभेड़ में बावरिया ग्रुप के चार शातिर चोर व लुटेरों को लगी गोली,लूट की घटना को देने वाले थे अंजाम

चंदौली जनपद के सकलडीहा थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है,पुलिस मुठभेड़ में चार शातिर चोर व लुटेरे पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए है,पुलिस के अनुसार ये बदमाश एक बावरिया ग्रुप बनाए हुए हैं,जो कस्बों,बाजारो में स्थित ज्वेलरी की दुकान को निशाना बनाते थे, सभी ट्रेन से आते है।

sd

तथा स्टेशनों पर उतरकर चोरी व लूट की घटना  को अंजाम देकर वापस ट्रेन से चले जाते थे,वही चोरी व लूट की घटना को अंजाम की नियत से आज बीती देर रात ये चारों बदमाश सकलडीहा थाना क्षेत्र के किसी ज्वेलरी की दुकान में रेकी किए थे तथा बड़ी चोरी व लूट की घटना को अंजाम देने वाले थे,थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि यह सभी आज देर रात लूट की घटना को अंजाम देने वाले थे, हम लोग गस्त कर रहे थे तभी हमें देखकर भागने लगे,पीछा करने पर हमला करने वाले थे तभी हम पुलिस वालों के जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से चारों बदमाश घायल हो गए हैं।

सभी को जिला अस्पताल भेज दिया गया है, जिला अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ अजय कुमार वर्मा ने बताया कि गोली लगने से चार बदमाश घायल अवस्था में जिला अस्पताल में आए हैं,जिनको भर्ती कर लिया गया है,चारों का इलाज किया जा रहा है,सभी की हालत स्थिर है, सभी बदमाश शाहजहांपुर जिले के बताएं जा रहे हैं जिसमें महेंद्र 28 वर्ष,लालू 23 वर्ष,बाबू सिंह 25 वर्ष,बिजेंद्र 25 वर्ष नीगई थाना अंतर्गत मिलकियान गांव बताया जा रहा है।
 

Share this story