×

सैयदराजा नगर पंचायत चुनाव में भाजपा की जीत, जानिए किसको कितने पड़े वोट

सैयदराजा नगर पंचायत चुनाव में भाजपा की जीत, जानिए किसको कितने पड़े वोट

चंदौली। जिले के सैयदराजा नगर पंचायत के उपचुनाव का परिणाम घोषित हो गया है और भाजपा की प्रत्याशी आभा जायसवाल को कड़ी टक्कर के बाद जीत भी मिल गई है। सपा समर्थित उम्मीदवार इशरत खातून को 98 वोटो से पराजित किया है। जीत की घोषणा के बाद भाजपा के कार्यकर्ताओं में जोश भी काफ़ी देखने को मिल रहा है।


आपको बता दें कि सैयदराजा के नगर पंचायत के उप चुनाव में तीन प्रत्याशियों में लड़ाई देखने को मिल रही थी, लेकिन यहां केवल कमल के फूल और सपा समर्थित निर्दल प्रत्याशी के हथौड़ा चुनाव चिन्ह में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही थी।

Chandauli news

भाजपा की प्रत्याशी आभा जायसवाल 3539 तथा इशरत खातून को 3441 वोट मिले। फाइनल घोषणा में भाजपा प्रत्याशी आभा जायसवाल को 98 वोटों से विजयी घोषित किया गया। तीसरे नंबर पर निर्दल प्रत्याशी विजय लक्ष्मी ने भी टक्कर देते हुए 1339 वोट पाई। पहले ही राउंड से ही भाजपा अपनी बढ़त बनाए हुए रही।

अंत में भाजपा ने तीसरे राउंड के बाद 98 वोटों से जीत हासिल किया। विजय की सूचना के बाद भाजपा के समर्थक सड़क पर माला लेकर नारेबाजी करते हुए मतदान स्थल पहुंच गए। 

आपको एक बार फिर बता दें कि चंदौली जनपद के सैयदराजा नगर पंचायत की निवर्तमान अध्यक्ष रीता मद्धेशिया के मौत के बाद यह सीट खाली हो गई थी। अध्यक्ष पद की सीट खाली होने के कारण यहां दोबारा उपचुनाव करना पड़ा। पहले भी भाजपा ने ही जीत हासिल किया था और इस बार फिर भाजपा ने अपने जीत को कायम किया है। यह जीत भाजपा विधायक सुशील सिंह की मानी जा रही है, क्योंकि उनके रणनीति से पूरा चुनाव संपन्न हुआ और सपा समर्पित उम्मीदवार निर्दल प्रत्याशी से कड़ी टक्कर के बाद 98 वोटों से जीत हुई है।

Share this story

×