×

चंदौली में धूमधाम के साथ मनाई जा रही बकरीद का त्यौहार, ईदगाह एवं मस्जिदों में पढ़ी गई नमाज, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

चंदौली में धूमधाम के साथ मनाई जा रही बकरीद का त्यौहार, ईदगाह एवं मस्जिदों में पढ़ी गई नमाज, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

चंदौली। बकरीद का त्योहार सोमवार को शहर से लगायत ग्रामीण अंचलों में धूमधाम से मनाया जा रहा। इस अवसर पर मुसलमानों ने ईदगाह व मस्जिदाें में नमाज पढ़ी और गले मिलकर एक-दूसरे को बकरीद की मुबारकबाद दी। घर पहुंचकर जानवरों की कुर्बानी दी।वहीं मेहमानों का इस्तकबाल किया। इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक, इस बार बकरा ईद 17 जून यानी आज मनाई जाएगी।

इस मौके पर ईदगाह या मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की जाती है. इस पर्व पर इस्लाम धर्म के लोग साफ-पाक होकर नए कपड़े पहनकर नमाज पढ़ते हैं और उसके बाद कुर्बानी देते हैं। इस्लाम धर्म में ईद उल अजहा दूसरा सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है। ईद उल अजहा के दिन बकरे की कुर्बानी दी जाती है। ईद उल अजहा को बकरीद, बकरा ईद अथवा ईद उल बकरा के नाम से भी जाना जाता है। इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक, इस बार बकरा ईद 17 जून यानी आज मनाई जाएगी।

Share this story