श्रद्धालुओं के लिए किसी देव दूत से कम नहीं प्रबुद्ध युवा नेता अनुज सिंह...

चंदौली। इन दिनों चल रहे देश के सबसे बड़े धार्मिक स्नान और सनातन धर्म के सबसे बड़े आयोजन महाकुंभ स्नान में देश विदेश के हर कोने से पहुंचे श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जहां एक तरफ प्रदेश सरकार अपना पुरजोर कोशिश कर रही है वहीं दूसरी तरफ एक नजारा देख लोगो के चेहरे खिल उठे।
चंदौली के युवा भाजपा नेता अनुज प्रताप सिंह उपाध्यक्ष भाजपा युमो के अगुआई में नेशनल हाईवे सहित चंदौली के मुख्य मार्गो पर कुंभ से लौट रहे तथा कुंभ मेला में जा रहे श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क जल तथा चाय आदि की व्यवस्था कैंप लगा कर किया गया।
अनुज सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि यात्रियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो इस लिए हम लोग पुर जोर कोशिश में लगे है और जनपद के रास्ता झारखंड बिहार बंगाल आदि जगहों के यात्रियों को अगर को ठहरने आदि की जरूरत पड़े तो उसके लिए भी हम लोग व्यवस्था बनाए हुए है।
किसी का घर नजदीक हो अथवा उसे वाहन आदि की दिक्कत हो तो उसे भी हम लोग हर संभव प्रयास में है कि उन्हें सम्मान सहित सुरक्षित बिना परेशानी के घर पहुंचा सके। भारी भीड़ के चलते कुछ पैदल चल रहे और राह भटके हुए यात्रियों से बात करने पर बताया कि ऐसे युवा जो पानी नाश्ता और रुकने की व्यवस्था दे रहे है ये किसी देव दूत से कम नहीं है।
भारी भीड़ होने के कारण थोड़े बहुत परेशानी को समाज सेवियों की मदद से राहत मिली है।इन दिनों लगभग प्रदेश भर में मानवता की मिशाल बने इन युवाओं को किसी देव दूत से तुलना करना उचित ही होगा।