माँ विंध्यवासिनी धाम के लिए 81 किलोमीटर की पैदल यात्रा, अनुज प्रताप सिंह भी हुए शामिल

चंदौली। शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर जनपद में धार्मिक आस्था और सामूहिक संकल्प का अनोखा संगम देखने को मिला। एमएलसी विनीत सिंह के सुपुत्र आकाश सिंह सनी के नेतृत्व में माँ विंध्यवासिनी धाम तक 81 किलोमीटर लंबी पैदल यात्रा निकाली गई।
इस यात्रा का शुभारंभ वाराणसी जिले के चोलापुर ब्लॉक क्षेत्र के गोला गांव से हुआ। आस्था और भक्ति के इस महायात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए, जिन्होंने क्षेत्र की सुख-समृद्धि और जनकल्याण की कामना की।
इसी क्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा चंदौली के उपाध्यक्ष अनुज प्रताप सिंह भी अपने समर्थकों के साथ इस यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने चंदौली सदर ब्लॉक के सेक्टर नंबर-1 से यात्रा की शुरुआत की और माँ विंध्यवासिनी धाम पहुँचकर क्षेत्र की खुशहाली और प्रगति के लिए आशीर्वाद मांगा।
अनुज प्रताप सिंह ने कहा कि यह पैदल यात्रा केवल आस्था का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह क्षेत्र की एकता, समर्पण और सामूहिक प्रगति का भी संदेश देती है। उन्होंने अपने समर्थकों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से ही यह यात्रा सफल हो सकी।
भक्ति, श्रद्धा और विश्वास से परिपूर्ण यह यात्रा सामूहिक संकल्प और सामाजिक एकजुटता का अद्भुत उदाहरण बनी।