संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में चंदौली की आगनवाड़ी कार्यकत्रियों को मिला ECCE किट
चंदौली। उत्तर प्रदेश की माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी में आयोजित 42वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर चंदौली जनपद की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को ईसीसीई (ECCEE) किट वितरित की।
यह किट बच्चों की प्रारंभिक साक्षरता और संख्यात्मक कौशल में सुधार हेतु बनाई गई है, जो 6 वर्ष तक के बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा कि ईसीसीई किट बच्चों की शुरुआती शिक्षा को समृद्ध करेगी और उनके कौशल में आमूलचूल प्रगति लाएगी। इस किट का वितरण जनपद के 100 आंगनबाड़ी केंद्रों पर किया गया है, जिनकी आपूर्ति विभिन्न विभागों और संस्थाओं द्वारा की गई है।
इनमें कार्यदायी संस्था द्वारा 25 किट, खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा 25 किट, औद्योगिक इकाइयों से 20 किट, पंचायत निधि से 20 किट, और वाणिज्यिक बैंकों द्वारा 10 किट सीएसआर मद से प्रदान की गई हैं।
इस गरिमामय कार्यक्रम में जिलाधिकारी चंदौली निखिल टी. फुंडे, मुख्य विकास अधिकारी एस.एन. श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, और क्षेत्रीय मुख्य सेविकाओं सहित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां भी उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के प्रारंभिक विकास और शिक्षा के महत्व पर जोर देना था, जिससे आने वाले समय में बच्चों को शिक्षा की बुनियादी समझ विकसित हो सके।