चंदौली में हाइवे पर अज्ञात ट्रक ने टोटो को मारी टक्कर, एंबुलेंस कर्मियों ने दो घायलों की बचाई जान
![चंदौली में हाइवे पर अज्ञात ट्रक ने टोटो को मारी टक्कर, एंबुलेंस कर्मियों ने दो घायलों की बचाई जान](https://livebharatnews.in/static/c1e/client/89702/uploaded/7ac240c97a299ddacc25297895eaac00.jpg?width=823&height=460&resizemode=4)
चंदौली। जनपद के कोतवाली चंदौली क्षेत्र अंतर्गत जसौली समीप शुक्रवार को हाइवे पर अज्ञात ट्रक ने एक टोटो कोई टक्कर मार दी। जिससे टोटो पर सवार दो युवक हाइवे पर गिरकर तड़पड़ाने लगे। राहगीर की सूचना पर पहुंचे एंबुलेंस 108 के ईएमटी ओमप्रकाश गौतम तथा पायलट शंकर यादव ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
घायलों की पहचान नहीं हो पाई है। इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि एंबुलेंस कर्मियों ने घायल का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल पहुंचाया है। घायल खतरे से बाहर है। वहीं चिकित्सक ने एंबुलेंस कर्मियों के इस कार्य को खूब सराहा।
Share this story
×