×

नेगुरा ग्राम सभा में विकास को लेकर अहम बैठक, ग्रामीणों ने सराहा प्रधान का कार्य

नेगुरा ग्राम सभा में विकास को लेकर अहम बैठक, ग्रामीणों ने सराहा प्रधान का कार्य

चंदौली। यूपी के जनपद चंदौली के सदर विकास खंड अंतर्गत नेगुरा ग्राम सभा में गुरुवार को मिनी सचिवालय परिसर में ग्राम प्रधानपति रामजीयावन चौहान के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ग्राम सभा के समग्र विकास, केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं और ग्रामीणों को मिलने वाली सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

नेगुरा ग्राम सभा में विकास को लेकर अहम बैठक, ग्रामीणों ने सराहा प्रधान का कार्य

ग्राम सभा का सामाजिक व भौगोलिक परिचय

नेगुरा ग्राम सभा जिला मुख्यालय के समीप स्थित है। ग्राम की कुल आबादी लगभग 5500 है। वर्तमान में यहां कुल मतदाताओं की संख्या करीब 2900 है, जिनमें पुरुष मतदाता लगभग 1720 और महिला मतदाता करीब 1180 हैं। सामाजिक संरचना की बात करें तो सबसे अधिक मतदाता चौहान समाज से हैं, दूसरे स्थान पर मुस्लिम समाज और तीसरे स्थान पर अन्य समाज के मतदाता हैं।

नेगुरा ग्राम सभा में विकास को लेकर अहम बैठक, ग्रामीणों ने सराहा प्रधान का कार्य


पंचायत चुनाव और बजट

वर्ष 2021 के पंचायत चुनाव में नेगुरा ग्राम सभा पिछड़ा वर्ग सीट के अंतर्गत आई थी, जिसमें निर्मला चौहान ने 842 मतों से जीत दर्ज की थी, जबकि उनके प्रतिद्वंदी छोटे चौहान को लगभग 372 मत प्राप्त हुए थे। ग्राम सभा का कुल वार्षिक बजट लगभग 1 करोड़ 10 लाख रुपये है।

साक्षरता और रोजगार

ग्राम सभा में साक्षरता दर पुरुषों में लगभग 65 प्रतिशत और महिलाओं में लगभग 25 प्रतिशत बताई जाती है। ग्राम के अधिकांश लोग मजदूरी पर निर्भर हैं।

ग्रामीणों की राय

बैठक के दौरान ग्रामीणों से विकास कार्यों को लेकर राय ली गई। अधिकांश ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान द्वारा कराए जा रहे कार्यों की सराहना की।

नेगुरा ग्राम सभा में विकास को लेकर अहम बैठक, ग्रामीणों ने सराहा प्रधान का कार्य

शाधे चौहान ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा नियमित बैठकों के माध्यम से आयुष्मान भारत योजना, किसान सम्मान निधि सहित अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाती है और पात्र लाभार्थियों को इन योजनाओं का लाभ मिलता है।

नेगुरा ग्राम सभा में विकास को लेकर अहम बैठक, ग्रामीणों ने सराहा प्रधान का कार्य

गुरुवचन ने कहा कि सरकार की योजनाओं की जानकारी मिनी सचिवालय में आयोजित बैठकों के जरिए दी जाती है। उनके पिता को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है। इसके अलावा आवास, शौचालय जैसी योजनाओं का लाभ भी ग्राम प्रधान के माध्यम से प्राप्त हुआ है।

नेगुरा ग्राम सभा में विकास को लेकर अहम बैठक, ग्रामीणों ने सराहा प्रधान का कार्य

ग्राम प्रधानपति का बयान

ग्राम प्रधानपति रामजीयावन चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नेगुरा ग्राम सभा में मनरेगा के तहत 603 जॉब कार्ड बनाए गए हैं। मनरेगा योजना से कच्चे मार्गों का अधिक और पक्के कार्यों का सीमित निर्माण कराया गया है।

उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, राशन कार्ड, शिक्षा व्यवस्था और गांव की सड़कों के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। विद्यालयों में बच्चों को निर्धारित मेन्यू के अनुसार सप्ताह में अलग-अलग भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। भविष्य में भी ग्राम सभा के विकास के लिए कार्य जारी रहेंगे।

पंचायत सहायक की जानकारी

नेगुरा ग्राम सभा में विकास को लेकर अहम बैठक, ग्रामीणों ने सराहा प्रधान का कार्य

पंचायत सहायक मोनिका मौर्य ने बताया कि मिनी सचिवालय में जन सेवा केंद्र के माध्यम से आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन से संबंधित कार्य किए जाते हैं। आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन पंजीकरण भी यहीं किया जाता है। अब तक 350 से अधिक आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र बनाए जा चुके हैं, जिनका निर्धारित शुल्क 30 रुपये लिया जाता है।

नेगुरा ग्राम सभा में विकास को लेकर अहम बैठक, ग्रामीणों ने सराहा प्रधान का कार्य

उन्होंने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी सप्ताह में रोस्टर के अनुसार बैठक कर कार्यों के लिए दिशा-निर्देश देते हैं तथा मानदेय प्रत्येक माह की 5 तारीख को प्राप्त हो जाता है।

बैठक में उपस्थित लोग

इस बैठक में जमुना सोनकर, पन्ना चौहान, संदीप सिंह, विमल चौहान, पारस, संजय सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

Chandauli News, Chandauli hindi news, Chandauli news in hindi, Chandauli breaking news, Chandauli today news, Chandauli police news, Chandauli ki khabar, Chandauli news today

Share this story