चंदौली में अखिल भारतीय साहू राठौर महासभा ने मनाया महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिवस

चंदौली। चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का 155वां जन्मदिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय साहू राठौर महासभा ने 24वें वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया, जो रॉयल गार्डन में संपन्न हुआ।
सम्मेलन में अखिल भारतीय साहू राठौर महासभा के जिला प्रभारी भैरोनाथ गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है कि हम इस विशेष दिन पर संगठन के 24 वर्ष पूरे होने का उत्सव मना रहे हैं। उन्होंने संगठन के एकता और भाईचारे के संदेश को रेखांकित किया।
मुख्य अतिथि के रूप में सांसद राकेश राठौर और विशिष्ट अतिथि तेजबहादुर गुप्ता का स्वागत माला पहनाकर किया गया और उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. गिरीधारी गुप्ता ने किया, जबकि सत्यप्रकाश गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, राष्ट्रीय सचिव लोहियावाहिनी संतोष गुप्ता, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक गुप्ता, श्याम लाल, रामकरण, मुख्य अभियंता संतोष कुमार, काशी नाथ अरुण और रामभरोष सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।