×

चंदौली में अलीनगर पुलिस टीम ने साइबर फ्राड करने वाले गिरोह के 7 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

चंदौली में अलीनगर पुलिस टीम ने साइबर फ्राड करने वाले गिरोह के 7 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
संवाददाता - मनीष द्विवेदी

चंदौली। पुलिस अधीक्षक चन्दौली, आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियो के रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली व आशुतोष, क्षेत्राधिकारी पं.दी.द.उ.नगर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व में 07 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है व उनके कब्जे से साइबर फ्राड करने वाली सामग्री की गयी बरामद।


दिनांक 16/17.11.2024 को रात्रि में थाना अलीनगर पुलिस द्वारा आलमपुर नहर के पास चेकिंग के दौरान दो मोटरसाईकिल पर सवार कुल 05 संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से कुल 07 मोबाईल फोन, 146 सिम कार्ड, 01 बायो मेट्रिक मशीन मय वायर,02 आधार कार्ड व 01 आधार कार्ड की फोटो कापी, 02 मोटरसाईकिल, 02 एटीएम कार्ड, 01 पेन कार्ड, 01 ई-श्रम कार्ड एवं नगद रुपये 2,81,500/- भी बरामद किया गया था।

 

Chandauli News, Chandauli hindi news, Chandauli news in hindi, Chandauli breaking news, Chandauli today news, Chandauli police news, Chandauli ki khabar, Chandauli news today

 

दिनाँक 25.11.2024 को प्रभारी निरीक्षक अलीनगर मयहमराह को मुखबिर से सूचना मिली कि मु0अ0सं0 307/24 धारा 317(2)/318(4)/319(2)/336(3)/338/340(2)/3 (5) बीएनएस व 66 डी आईटी एक्ट थाना अलीनगर से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण एक स्कार्पियो से पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तों के घर ग्राम गोधना गये है।

इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अलीनगर मयहमराह द्वारा ग्राम गोधना नहर मोड नेशनल हाइवे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया एक-एक वाहन की चेकिंग की जा रही थी चेकिंग के दौरान एक काली स्कार्पियों में सवार कुल 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।


गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-

1.अजय सिंह पुत्र ओमवीर सिंह नि० कुकहा महमूदपुर थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर उम्र करीब 30 वर्ष।
2.श्रीनिवास सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह नि० ग्राम बरौली थाना अहिरौली जनपद कुशीनगर उम्र करीब 32 वर्ष।
3.राहुल मिश्रा पुत्र जयप्रकाश मिश्रा नि० ग्राम भरेहटा थाना कोतवाली जनपद अमेठी हाल पता B17 Flat No S5 बसेरा 8 सुशांत गोल्फ सिटी थाना सुशान्त गोल्फ सिटी असल लखनऊ। 
4- अजय गुप्ता पुत्र नंदकिशोर गुप्ता नि० बाजूपुर उधमसिंहनगर उत्तराखण्ड उम्र करीब 32 वर्ष।
5-ऋषभ पुत्र मोरपाल निवासी पिपरी पोस्ट परसौना खलीलपुर थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर उम्र करीब 25 वर्ष।
6- जहीर अब्बास नकवी पुत्र स्व० जफर अब्बास नकवी उम्र करीब 37 वर्ष नि० मौहल्ला लकडो अपोजिट इमामबाडा थाना कोतवाली जनपद अमरोहा हालपता हाउस नं. S10 फ्लैट नं0 डी6 हिलाल अपार्टमेंट अपोजिट मोहल्ला क्लीनिक जोगाबाई एक्सटेंशन बाटला हाउस जामिया नगर ओखला नई दिल्ली उम्र करीब 38 वर्ष। 
7- शिवम सिंह पुत्र मनोज कुमार सिंह नि० जानखेडा पोस्ट लाही थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी उम्र करीब 27 वर्ष।

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोग आपस में मिलकर भोली-भाली जनता को काल करके अलग-अलग मोबाइल नं. से फोन / मेल / व्हाट्सएप कालिग या एसएमएस के जरिये लोगो को नौकरी दिलाने पासपोर्ट बनवाने केवाईसी अपडेट कराने एटीएम बन्द होने तथा गूगल-पे व गेमिगएप पर बोनस के नाम पर काल करके उनके बैंक डिटेल प्राप्त कर आनलाइन फ्राड के माध्यम से पैसे मगँवाकर ले लेते है तथा उसे आपस में बाट लेते है। हम लोगो ने कुछ समय पहले रोहित यादव व रोशन कुमार निवासीगण गोधना थाना अलीनगर जनपद चन्दौली के खाते में फ्राड का पैसा भेजवाए थे जिसे लेने के लिए आज हम लोग आये थे।

Share this story