×

चन्दौली में अलीनगर पुलिस ने 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, जिनके पास से चोरी की 4 बैटरियां बरामद

चन्दौली।
संवाददाता - मनीष द्विवेदी

चन्दौली। अलीनगर थाना पुलिस टीम द्वारा 24 घंटे के अंदर चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए चोरी में संलिप्त 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से चोरी की हुई ई-रिक्शा की 4 बैटरियां बरामद कर ली हैं। 


चंदौली जिले की अलीनगर थाना पुलिस टीम द्वारा 24 घंटे के अंदर चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए चोरी में संलिप्त 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से चोरी की हुई ई-रिक्शा की 4 बैटरियां बरामद कर ली हैं। 

बताया जा रहा है कि अलीनगर पुलिस टीम ने दिनांक 24 अप्रैल 2025 को 15.05 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर आलमपुर नहर के पास थाना अलीनगर से मुकदमा अपराध संख्या 124/2025 धारा 303(2) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्तों को पकड़ा है। इसमें  कैफ खान पुत्र शहजाद खान और रोशन चौहान पुत्र दयाशंकर चौहान निवासी ग्राम परशुरामपुर थाना अलीनगर के रहने वाले है।

इसकी गिरफ्तारी व बरामदगी में शामिल पुलिस टीम में निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा के साथ उपनिरीक्षक अमित कुमार सिंह और हेड कांस्टेबल कमलेश पाण्डेय हैं।

Share this story

×