चन्दौली में युवती को गोली मारने के बाद आरोपी ने खुद को भी मारी गोली

चंदौली। जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित मुगलसराय की नई बस्ती महमूदपुर में देर शाम सनसनीखेज वारदात हुई। यहां एक युवती को उसके पूर्व परिचित संजय सोनकर ने गोली मार दी। बताया जा रहा है कि युवती सब्जी लेकर बाजार से लौट रही थी, तभी आरोपी ने उसकी कमर में गोली दाग दी। गंभीर रूप से घायल युवती को इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी संजय सोनकर ने वाराणसी के रामनगर इलाके में खुद को भी गोली मार ली। पुलिस सूत्रों के अनुसार, युवक और युवती अलग-अलग समुदाय से ताल्लुक रखते हैं, जिसके चलते वारदात के पीछे व्यक्तिगत विवाद की आशंका जताई जा रही है।
घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक आदित्य लांगहे, सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा और मुगलसराय थाना प्रभारी गगन राज भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।