चंदौली में दुर्गा पूजा और दशहरा की तैयारियों को लेकर प्रशासन की समीक्षा बैठक संपन्न
चंदौली: आगामी दुर्गा पूजा, दशहरा और रामलीला जैसे त्योहारों के मद्देनजर जिला प्रशासन ने पुलिस लाइन सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने की। बैठक में विभिन्न धार्मिक आयोजनों, सुरक्षा और शांति व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई।
जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी आयोजकों और गणमान्य नागरिकों से सुझाव लिए। उन्होंने कहा कि किसी भी नए कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जाएगी और किसी भी अप्रिय घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी जानी चाहिए ताकि त्वरित कार्रवाई हो सके। इसके साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और चेतावनी दी कि माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने सुरक्षा इंतजामों के बारे में विस्तृत निर्देश दिए। पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरों की स्थापना, वालंटियर की नियुक्ति, आग से बचाव के उपकरण, और लाउडस्पीकर की ध्वनि सीमा तय करने जैसे उपायों को अनिवार्य बताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर सख्त निगरानी रखने और किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की बात कही।
बैठक में अपर जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव सहित जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।