चंदौली में दुर्घटनाओं पर लगेगा ब्रेक! रेलवे ओवर ब्रिज पर ब्रेकर निर्माण से घटेंगी दुर्घटनाएं

पीडब्ल्यूडी और यातायात पुलिस प्रभारी सुरेंद्र यादव के नेतृत्व में ब्रेकर का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
चंदौली। चंदौली यातायात पुलिस की सराहनीय पहल पर सकलडीहा रेलवे ओवर ब्रिज पर ब्रेकर का निर्माण कार्य जारी है। इस ब्रिज पर ब्रेकर ना होने के कारण गाड़ियों की अधिक गति से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही थीं। अब ब्रेकर बनने से वाहनों की स्पीड नियंत्रित होगी, जिससे दुर्घटनाओं में कमी आएगी।
चंदौली एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर यह पहल शुरू की गई है। पीडब्ल्यूडी और यातायात पुलिस प्रभारी सुरेंद्र यादव के नेतृत्व में ब्रेकर का निर्माण कार्य प्रगति पर है। स्थानीय राहगीरों ने इस पहल की सराहना की है।
यातायात पुलिस टीम में लाल बहादुर पांडेय और ज्ञान चंद्र यादव सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
Share this story
×