×

परोरवा गांव में युवक की सिर कूचकर हत्या, रविदास मंदिर दर्शन करने निकला था युवक

परोरवा गांव में युवक की सिर कूचकर हत्या, रविदास मंदिर दर्शन करने निकला था युवक

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के परोरवा गांव में 20 वर्षिय युवक की सिर कूचकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि युवक सोमवार की रात घर से रविदास मंदिर दर्शन करने के लिए निकला था। मंगलवार को उसका शव घर से कुछ दूर एक कच्चे घर मे पड़ा मिला। जानकारी के अनुसार गांव के कुछ बच्चे दोपहर में खेल रहे थे इसी बीच एक बच्चा खेलते हुए उस कोठरी में चला गया उनने जब युवक का शव देखा तो शोर मचाने लगा।

शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और फोन करके पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों ने मृतक युवक की पहचान परोरवा गांव निवासी राजकुमार (20) पुत्र रामकरन के रूप पहचान की है। वही सूचना मिलते ही डीडीयू सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा,व अलीनगर इंस्पेक्टर अनिल पांडे और मुगलसराय कोतवाल गगन राज सिंह भी मौके पर पहुंच गए और शव कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गए। इस संबंध में सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि हर पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है।

Share this story