चंदौली के एक विद्यालय परिसर में खून से लथपथ मिला युवक, ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत
चंदौली। खबर जनपद चंदौली से है जहां मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सेमरा गांव स्थित उदित नारायण इंटर कालेज के संचालक का पुत्र शुक्रवार की रात खून से लथपथ हाल में विद्यालय परिसर में पड़ा मिलने के बाद अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उसके सिर पर गंभीर चोट लगी हुई थी। मौके पर पहुंचे परिजन उसे उपचार के लिए ट्रॉमा ले गए, जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जानकारी होते ही शनिवार को सीओ पीडीडीयू नगर आशुरोष, मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह फोरेंसिक टीम से साथ विद्यालय पहुंचे और आवश्यक कारवाई में जुट गए।
बता दें कि वाराणसी के डोमरी गांव के रहने वाले अशोक पटेल मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सेमरा गांव में उदित नारायण इंटर कालेज का संचालन करते है। उनका बड़ा पुत्र 35 वर्षीय रोहित प्रताप सिंह भी उसी विद्यालय में पढ़ाता था। इसके अलावा बच्चों को कोचिंग भी पढ़ता था। शुक्रवार के सुबह लगभग दस बजे रोहित प्रताप सिंह घर निकल गया। परिवार में पूजा पाठ का कार्यक्रम आयोजित था, ऐसे में किसी ने ध्यान नहीं दिया।
दिन बीतने के बाद जब देर शाम तक वह घर नहीं लौटा तो परिवार वाले परेशान हो गए। रात में उसके दोनो भाई रोहित को खोजने निकले। इसी बीच दोनो भाई विद्यालय पहुंचे, तो दोनो ने देखा कि रोहित खून से लथपथ हाल में पड़ा हुआ है। वे लोग रोहित को उठाकर घर ले आए। जहां एक चिकित्सक से उसका प्राथमिक उपचार कराया। इसके बाद उसे ट्रॉमा सेंटर ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रोहित की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने बताया की प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा।
फोरेंसिक टीम की मदद से सबूत एकत्र किए गए। मामले को जांच की जा रही है। सुबह मौके पर पहुंचे सीओ मुगलसराय आशुतोष ने बताया कि खून से लथपथ हालत में युवक का शव विद्यालय परिसर में मिला है। परिजनों ने युवक को इलाज हेतु ट्रामा सेन्टर ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बाडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है और परिजनों की तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई जारी है। पुलिस की संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ है, कानून व्यवस्था कायम है।