चन्दौली में एक युवक को सांप ने डंसा, युवक सांप लेकर पहुंचा जिला अस्पताल
चंदौली। जनपद के जिला अस्पताल में एक युवक के द्वारा मरा हुआ सांप ले जाना चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दे की बिहार के कैमूर जिला अंतर्गत चांद थाना के सिहोरिया गांव निवासी अमन सिंह 27 वर्ष रविवार शाम अपने घर के पास गली में टहल रहा था की अचानक एक सांप ने डस लिया।
गुस्साए युवक ने सांप को ही मार डाला, वही मरे हुए सांप को लेकर जिला अस्पताल पहुंच गया तथा इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर को मरा हुआ सांप दिखाने लगा। आनन-फानन में डॉक्टरों की टीम युवक के इलाज में जुट गई। युवक द्वारा जिला अस्पताल में सांप ले जाना चर्चा का विषय बना हुआ है।