सुंडेहरा में मनबढ़ो ने जमीनी विवाद में एक महिला को पीटकर गंभीर रूप से किया घायल, मुकदमा दर्जकर कार्यवाही में जुटी पुलिस
चंदौली। जनपद के सैयदराजा थाना क्षेत्र के सुंडेहरा में मनबढ़ो ने जमीनी विवाद में एक महिला को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। जानकारी के अनुसार सुंडेहरा निवासी शशिकांत की ऊषा देवी 35 वर्ष को मनबढ़ो ने पीटा है। घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल उषा देवी ने सोमवार को बताया कि मनबढ़ जबरन मेरी जमीनी पर कब्जा कर रहे थे, तो मैने यूपी 112 को फोन लगाना चाहा तभी फोन छीनकर मुझे मार पीट दिए। बताया कि हमने इसकी सूचना सैयदराजा थाना पुलिस को दे दी है। सैयदराजा थाना प्रभारी ने बताया कि मारपीट मामले में घायल के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है।
Share this story
×