×

चन्दौली में थाना बलुआ व थाना धानापुर की संयुक्त टीम द्वारा गैंगेस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

चन्दौली में थाना बलुआ व थाना धानापुर की संयुक्त टीम द्वारा गैंगेस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

चन्दौली। दिनांक 15.03.2023 को वादी सुनील शर्मा पुत्र रामजी शर्मा ग्रा० डेढवलियां पो० शहीदगांव थाना धानापुर जनपद चन्दौली जो संध्या हास्पीटल धानापुर के प्रबंधक है । जिनको कुछ दिनो से अलग- अलग मोबाइल नम्बर से फोन करके 10 लाख रुपये की मांग की जा रही थी। नही देने पर महिला से छेड़खानी रेप आदि मुकदमे में फंसाकर बर्बाद करने की धमकी दी जा रही है। जिसके सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर स्थानीय थाना पर मु0अ0सं0- 31/2023 धारा 388 भादवि थाना धानापुर जनपद चन्दौली पंजीकृत किया गया था।


उपरोक्त प्रकरण के संज्ञान में आते ही डा0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देश किया गया था । जिस क्रम में विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक सदर व रघुराज क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के पर्यवेक्षण में शैलेश कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक बलुआ व प्रशान्त कुमार सिंह थानाध्यक्ष धानापुर के नेतृत्व उपरोक्त अपराधी के गिरफ्तारी हेतु चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था । चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिरी से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना बलुआ व थाना धानापुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गैंगस्टर शैलेन्द्र पाण्डेय उर्फ कवि पुत्र मिथलेश पाण्डेय निवासी धराहरा थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली मथेला नहर पुलिया के पास वहद ग्राम मथेला से समय 11.10 बजे गिरफ्तार किया गया।


शैलेन्द्र पाण्डेय उर्फ कवि पुत्र मिथलेश पाण्डेय निवासी धराहरा थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली उम्र करीब 40 वर्ष जिसे मथेला नहर पुलिया के पास वहद ग्राम मथेला से गिरफ्तार किया गया  । पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि मेरे विरूद्ध कोतवाली वाराणसी जनपद वाराणसी, थाना सकलडीहा, थाना बलुआ, थाना धानापुर व थाना चन्दौली जनपद चन्दौली में विभिन्न धाराओं में कई मुकदमें पंजीकृत हैं। मैं अपने साथी पवन दूबे पुत्र स्व0 राजेश्वर दूबे निवासी ग्राम बड़ौरा थाना धानापुर जनपद चन्दौली के साथ मिलकर अपने व अपने साथी के भौतिक, आर्थिक व दुनियाबी लाभ के लिए करता हुँ । जिसके विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 74/2024 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना धानापुर जनपद चन्दौली पंजीकृत है।


गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

शैलेन्द्र पाण्डेय उर्फ कवि पुत्र मिथलेश पाण्डेय निवासी धराहरा थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली


आपराधिक इतिहासः-

1.मु0अ0सं0-377/2006 धारा147/148/323/504/427 भादवि थाना कोतवाली जनपद वाराणसी 

2.मु0अ0सं0-93/2008 धारा 323/352 भादवि थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली

3.मु0अ0सं0-109/2017 धारा 147/149/352/427/332/407 भादवि थाना सकलडीहा ज0 चन्दौली

4.मु0अ0सं0- 149/2020 धारा 420/406/504/506/120बी भादवि थाना बलुआ जनपद चन्दौली

5.मु0अ0सं0- 558/2021 धारा 147/148/149/171ई/506 भादवि थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली

6.मु0अ0सं0-220/2021 धारा 419/420/467/468/471 भादवि थाना व जनपद चन्दौली

7.मु0अ0सं0- 31/2023 धारा 388 भादवि थाना धानापुर जनपद चन्दौली

8.मु0अ0सं0- 74/2024 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना धानापुर जनपद चन्दौली

गिरफ्तारी करने वाली टीमः-

1.शैलेश कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक बलुआ जनपद चन्दौली मय टीम

2.प्रशान्त कुमार सिंह थानाध्यक्ष धानापुर जनपद चन्दौली मय टीम

Share this story