चन्दौली नेशनल हाईवे पर घायल मिला एक व्यक्ति, जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने किया मृत घोषित

चंदौली। जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के पचफेड़वा समीप नेशनल हाईवे पर मंगलवार सुबह लगभग 10:00 बजे घायल अवस्था में एक व्यक्ति मिला। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि व्यक्ति पैदल था या किसी वाहन से था। मृतक प्रमोद यादव 40 वर्ष अलीनगर का रहने वाला है।
राहगीरों की सूचना पर पहुंचे एंबुलेंस कर्मियों ने एंबुलेंस की मदद से घायल को जिला अस्पताल लाया। यहां इलाज के दौरान घायल की मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।