×

पशु आहार की फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में एक मजदूर की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस बोली आत्महत्या

पशु आहार की फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में एक मजदूर की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस बोली आत्महत्या

चंदौली। चंदौली जनपद के बबुरी थाना क्षेत्र के उतरौत स्थित पशु आहार की फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में एक मजदूर की मौत हो गई है। शनिवार को जिला मोर्चरी पहुंचे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। बता दे कि बरेली जिला के फत्तेगंज थाना क्षेत्र के माधुपुर नाटी का रहने वाला नासिर अली 28 वर्ष उतरौत स्थित पशु आहार की फैक्ट्री में मजदूरी का कार्य करता था।

 

मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि चार पांच महीने फैक्ट्री का ठेकेदार सैलरी नहीं दे रहा था। सैलरी तो नहीं दी लेकिन इन लोगों ने जान ले ली। इस बाबत बबुरी थाना प्रभारी ने बताया की प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या किया है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है,पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Share this story

×