×

चन्दौली में आज होगा रोजगार मेला आयोजन, नौकरी लेने के लिए 14 जुलाई को रोजगार मेला में हो शामिल

Chandauli dm

चन्दौली। प्रधानाचार्य एवं जिला समन्वयक उ०प्र० कौशल विकास मिशन ने बताया कि मिशन निदेशक उ०प्र० कौशल विकास मिशन के निर्देश एवं मुख्य विकास अधिकारी आर जगत साईं के मार्गदर्शन में विश्व युवा कौशल दिवस कार्यक्रम एवं रोजगार मेला उ०प्र० कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं जिला सेवायोजन कार्यालय चन्दौली के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 14 जुलाई, 2025 को वृहद रोजगार मेला तथा 15 जुलाई, 2025 को विश्व युवा कौशल दिवस पर कौशल प्रदर्शनी का आयोजन जनपद के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रेवसा चन्दौली में आयोजित किया जाना है।


रोजगार मेले में आनलाइन तथा ऑफलाइन दोनो तरह से बेरोजगार अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियां विजन इण्डिया सर्विसेज प्रा०लि०, आधान साल्युसन प्रा०लि०, एस०आई०एस० सिक्योरिटी, शिवशक्ति एग्रिटेक लिमिटेड, एस०बी०आई० लाईफ, टाटा मोटर्स सहित लगभग 10 से अधिक कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग कर बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा

 

इस मेले में हाईस्कूल, स्नातकोत्तर, आई०टी०आई०. डिप्लोमा एवं कौशल विकास से प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच जो अभ्यर्थि है वह भाग ले सकते है। साथ ही अनुरोध है कि मेले में भाग लेने वाले समस्त अभ्यर्थी अपने सभी शैक्षिक मुल अंकपत्र, प्रमाणपत्र, बायोडाटा व 04 पासपोर्ट साइज फोटो सहित प्रातः 09:30 बजे आयोजन स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे।

Share this story