×

जब थानाध्यक्ष बने अध्यापक, बच्चों ने कहा- वेलकम पुलिस अंकल

जब थानाध्यक्ष बने अध्यापक, बच्चों ने कहा- वेलकम पुलिस अंकल

 बोले थानाध्यक्ष अफवाहों से डरने की जरूरत नही बबुरी पुलिस आपके सुरक्षा के लिए तत्पर है।

  
चंदौली (बबुरी)। वैसे तो आप थानाध्यक्ष बबुरी अतुल कुमार को एक तेज तर्रार दरोगा के रूप में जानते है।लेकिन आज इनका अलग रूप देखने को मिल रहा है ।

आपको बता दे कि जिस प्रकार से वर्तमान समय मे बच्चा चोरी का अफवाह फैला है उसको देखते हुए आज थानाध्यक्ष अतुल कुमार ने कस्बे के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को जागरूक करते हुए बताया कि यह मात्र एक अफवाह है इससे डरने की जरूरत नही है।

बबुरी पुलिस आपके सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है,अगर कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो आप 112 नम्बर को या नजदीकी थानाध्यक्ष को सूचित करे।वही उत्सुकता में बच्चों ने अपने बीच थानाध्यक्ष को देखकर उनका स्वागत करते हुए बोला कि वेलकम पुलिस अंकल।

Share this story