×

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का धूमधाम से मनाया गया 104 वां स्थापना दिवस

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का धूमधाम से मनाया गया 104 वां स्थापना दिवस


 चंदौली। बबुरी स्थित देश के सबसे विश्वसनीय बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया  का 104वा स्थापना दिवस बडी ही धूमधाम से  केक काटकर मनाया गया। स्थापना दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी रहे।


इस मौके पर भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया भारतवर्ष में 104 वर्षो से सेवा दे रहा है। 

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का धूमधाम से मनाया गया 104 वां स्थापना दिवस

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने, स्वतन्त्रता से पूर्व और उसके पश्चात भारत के बैंकिंग परिदृश्य को नया आयाम देने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और यह सम्पूर्ण भारत में समृद्धि लाते हुए प्रगति पथ पर अग्रसर है।

 अपनी स्थापना के बाद से ही यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने बहुविध उद्योगों एवं निर्यात, कृषि, व्यापार, इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे क्षेत्रों तथा अन्य विशिष्ट कारोबार संवर्गों को ऋण प्रदान किया है।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का धूमधाम से मनाया गया 104 वां स्थापना दिवस


इस दौरान शाखा प्रबंधक विशाल सिंह , डॉ शंभूनाथ गोंड,रामध्वजा सिंह, हुकुम सिंह, ओमप्रकाश सिंह, प्रिंस शुक्ला , रवि पाठक, विनय तिवारी, ग्राम प्रधान बसंत लाल  गुप्ता, प्रितम माली एवं बैक कर्मचारी सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े:- 

चंदौली सड़क हादसे के दौरान घायल युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

चंदौली सड़क हादसे के दौरान घायल युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

खबर चंदौली से हैं, जहां सड़क हादसे के दौरान घायल युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने अस्पताल परिसर में जमकर बवाल काटा।

आरोप लगाया कि चिकित्सक की लापरवाही और बेहतर उपचार नहीं होने के चलते घायल की मौत हो गई।

सूचना के बाद भारी पुलिस फोर्स और सीओ रामवीर मौके पर पहुंच कर मोर्चा संभाला। पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर जिला अस्पताल के चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

चंदौली सड़क हादसे के दौरान घायल युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

दरअसल, सदर कोतवाली क्षेत्र के माटीगांव के निवासी राघवेंद्र त्रिपाठी बाइक से वाराणसी की तरफ से लौट रहे थे।

इसी बीच ‌हाइवे में अलीनगर थानाक्षेत्र के बिलारीडीह गांव के समीप एनएच दो पर एक भारी वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार राघवेंद्र सड़क पर गिरकर घायल हो गए।

स्थानीय लोगों और पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा।

जहां उपचार के दौरान राघवेंद्र ने दम तोड़ दिया। इसी बीच हादसे की जानकारी होते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल में जुट गए।

लोगों ने चिकित्सक डा. संजय कुमार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। वहीं हंगामें की सूचना पर बड़ी तादात में पुलिस कर्मी और सीओ रामवीर सिंह मौके पर पहुंच लोगों को समझाने का प्रयास किया।

बाद में परिजनों से तहरीर लेकर चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद हंगामा कर रहे लोग शांत हुए।

Share this story