चन्दौली में मोटरसाइकिल खरीदने जा रहे युवक को बदमाशों ने मारपीट कर एक लाख लूटा

One lakh was looted by miscreants who were going to buy a motorcycle in Chandauli
वाराणसी। खबर जनपद चंदौली के इलिया थाना क्षेत्र है,जहां थाना क्षेत्र के मालदह पुल के पास एक युवक को कुछ बदमाशों ने मारपीट कर एक लाख की लूट कर ली है, घायल के पिता अमरेश सिंह ने गंभीर आरोप लगाए हैं,
घोडसारी गांव निवासी घायल मंगल सिंह के पिता अमरेश सिंह ने बताया कि घर से एक लाख रुपए लेकर मेरा पुत्र मोटरसाइकिल खरीदने के लिए निकला था रास्ते में मालदह पुल के पास बदमाशों ने मारपीट कर घायल कर रुपए लेकर फरार हो गए,
बताया कि इसकी सूचना मैंने पुलिस को दे दी है फिलहाल जिला अस्पताल में युवक को भर्ती कराया गया है।