कुछ लोग घर पर कर रहे हैं कब्जा, पीड़ित ने समाधान दिवस पर लगाई न्याय की गुहार
Sat, 6 Aug 20221659783598217

चन्दौली। खबर यूपी के चंदौली जनपद के सदर तहसील क्षेत्र से है, जहां तहसील क्षेत्र के बबुरी में एक परिवार ने सदर तहसील में आयोजित समाधान दिवस में न्याय की गुहार लगाई है। आरोप लगाया है कि कुछ लोग जबरन बलपूर्वक उनके घर से निकलने को धमकी दे रहे। जबकि परिवार उस घर में लगभग 40 वर्षों से निवास कर रहा है।
पीड़ित परिवार ने बताया कि लगभग 40 वर्षों से हम उस घर में रह रहे हैं विपक्षियों ने कूटरचित तरीके से फर्जी कागजात तैयार कराकर हमारे घर को हड़पना चाहते हैं। आरोप लगाया कि विपक्षियों द्वारा गोली से मारने की धमकी भी दी जा रही है, वहीं शनिवार को पीड़ित व डरे सहमे परिवार ने सदर तहसील में समाधान दिवस सहित पुलिस लाइन स्थित एसपी कार्यालय में न्याय की गुहार लगाई है।