×

सैयदराजा 72B रेल ओवर ब्रिज बनने का रास्ता हुआ साफ, रेल अधिकारियों ने किया निरीक्षण

सैयदराजा 72B रेल ओवर ब्रिज बनने का रास्ता हुआ साफ, रेल अधिकारियों ने किया निरीक्षण

चंदौली। उत्तरी व दक्षिणी बाजार को जोड़ने वाले 72B रेल ओवर ब्रिज बनने का रास्ता साफ होता नज़र आ रहा है। बाज़ार के नगर पंचायत की जनता और व्यापारियों की मांगे है कि एफओबी बन जायेगा तो व्यापार प्रभावित नहीं होगा नहीं बनने से व्यापार पर फर्क पड़ेगा जिसको देखने के लिए केंद्रीय मंत्री चंदौली सांसद डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय और सुशील सिंह तमाम जनप्रतिनिधियों का मंडल आया बहुत पहले आया था और आश्वस्त किया कि एफओबी का निर्माण जरूर होगा। 

शुक्रवार को इसी को समझने देखने डीएफसीसी के अधिकारी देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम पहुँची और स्थलीय निरीक्षण किया।

सैयदराजा 72B रेल ओवर ब्रिज बनने का रास्ता हुआ साफ, रेल अधिकारियों ने किया निरीक्षण

हालांकि अभी भी एफओबी बनने में काफी महिनों का वक़्त लग सकता है। क्योंकि सर्वे और तमाम तरह की फाइलों को रेल मंत्रालय भेजा जाएगा जिसके बाद पुल बनना चालू होगा। लेकिन लोगो की मांगे है कि भले ही देर हो लेकिन पुल एफओबी जरूर बने। 

इस मौके पर नगर पंचायत के चेयरमैन वीरेंद्र जायसवाल, विनय जालान, भाजयुमो उपाध्यक्ष अमित अग्रहरि "डाली",आदर्श केशरी, मोहित केशरी,राजकुमार जायसवाल,सभासद भगवती उर्फ नागा वर्मा, व्यापार मंडल के तमाम पदाधिकारी उपस्थिति रहें.

Share this story