×

चंदौली में मनाया गया प्रधानमंत्री का 72वां जन्मदिन, भाजपा कार्यकर्ताओं ने सफाई कर्मियों से कटवाया 72 किलो का केक

चंदौली में मनाया गया प्रधानमंत्री का 72वां जन्मदिन, भाजपा कार्यकर्ताओं ने सफाई कर्मियों से कटवाया 72 किलो का केक

चंदौली। देश मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 72 वां जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है चंदौली में पीएम मोदी के जन्मदिन पर 72 किलो का केक एक दलित सफाईकर्मी महिला व मौजूद कार्यकर्ताओं द्वारा काटा गया है। 

वही कार्यकर्ताओ को जोश देखने लायक था आप देख सकते कि कार्यकर्ता किस तरह से जन्मदिन का सेलिब्रेट कर रहे है वहीं पीएम मोदी के दीर्घायु होने की भी कामना की गई। 

चंदौली में मनाया गया प्रधानमंत्री का 72वां जन्मदिन, भाजपा कार्यकर्ताओं ने सफाई कर्मियों से कटवाया 72 किलो का केक

तस्वीरों में आप अपने स्क्रीन पर देख सकते है कि किस तरह से बीजेपी से जुड़े कार्यकर्ताओं के साथ ही दलित महिला ने केक काटकर बने हुए आदमकट को केक खिलाया और लंबी उम्र होने की कामनाएं की।

वहीं महिला शिला देवी सफाईकर्मी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मुझे जो मान सम्मान और इज्जत मिला उसको भुला नही जा सकता और यह उनके लिए किसी बड़े सम्मान से कम नही है।
 

Share this story