×

थाना नौगढ़ ने गौवंश सहित एक गौ तस्कर को किया गिरफ्तार

थाना नौगढ़ ने गौवंश सहित एक गौ तस्कर को किया गिरफ्तार

चंदौली। उच्चाधिकारीयो के द्वारा अपराध‌ एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए  जोरो-शोरों से कई अभियान चलाए जा रहे हैंं l

पुलिस टीम नौगढ़ द्वारा अपराधियों के विरुद्ध की जा रही अभी सूचना संकलन की कार्यवाही के क्रम में दिनांक 10/09/2022 को 4 जिंदा गोवंश 1 मृत गोवंश व 1 अदद पिकअप बिना नंबर के साथ 1 अभियुक्त बिकाऊ यादव पुत्र भगावन यादव को ( गोवंश ) वध हेतु बिहार ले जा रहे  8:05 पर सरहसताल से गिरफ्तार कर लिया गया l

थाना नौगढ़ ने गौवंश सहित एक गौ तस्कर को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार किए हुए अभियुक्त पर पशु क्रूरता में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है l गिरफ्तारी  करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पांडे (थाना नौगढ़ ),उप निरीक्षक अनंत कुमार भार्गव (थाना नौगढ़),कांस्टेबल सूरज कुमार (नौगढ़ ),कांस्टेबल प्रमोद कुमार यादव (थाना नौगढ़)शामिल रहे l

Share this story