चन्दौली में बिजली कटौती के खिलाफ लोगों का धरना, व्यवस्था नहीं सुधरी तो किसी भी अधिकारी के घर नहीं जलने देंगे लाइट
Fri, 29 Apr 20221651233541152

चन्दौली। खबर यूपी के चंदौली जनपद से है, जहां मुख्यालय के धरना स्थल पर लोगों ने अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ आंदोलन किया बता दें कि कई दिनों से लगातार जनपद में बिजली कटौती की समस्या आ रही है लोग परेशान है,जिसको लेकर लोग आंदोलन पर उतर आए हैं वहीं धरनारत एडवोकेट झन्मेजय सिंह ने बताया कि शहरों में बिजली आ रही है,कटौती हो रही है तो सिर्फ गांव में, जय जवान जय किसान का सिर्फ नारा है।
हमारी फसलें सूख रही है बताया कि इसके बारे में हमारी संबंधित अधिकारियों से बात हुई थी उन्होंने बताया कि फिलहाल यह व्यवस्था सुधरने वाली नहीं है, चेताया के यह व्यवस्था जल्द सुधरी नहीं तो हम जिले के किसी भी अधिकारी के घर में लाइट जलने नहीं देंगे।