चन्दौली में नेशनल हाईवे के किनारे स्थित दुकान में फ्लेक्सी बोर्ड लगा रहे दो युवक बिजली के करंट से झुलसे, हालत गंभीर

चन्दौली। खबर जनपद चंदौली के सदर कोतवाली क्षेत्र है,जहां बिछिया गांव समीप NH-2 के किनारे फ्लेक्सी बोर्ड लगा रहे दो युवक बिजली के करंट की चपेट में आ गए जिससे दोनों युवक बुरी तरह झुलस गए हैं।
आपको बता दें कि पीडीडीयू नगर के नई बस्ती सर्कस रोड निवासी दानिश खान 20 वर्ष तथा सदर कोतवाली के गोकुल पुर निवासी दयाशंकर राय 30 वर्ष दुकान में फ्लेक्सी बोर्ड का काम कर रहे थे, कि अचानक किसी कारण दोनों बिजली के करंट की चपेट में आ गए दोनों बुरी तरह झुलस गए,
मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत एंबुलेंस 108 को दिया मौके पहुंचे एंबुलेंस कर्मी दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिए हैं जहां पर चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है वही दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जनपद के थाना अलीनगर क्षेत्र के ग्राम गोधना निवासी बसन्त लाल विश्वकर्मा के नाबालिग पुत्र विशाल विश्वकर्मा का अपहरण कर लिये जाने एवम् फिरौती हेतु बीस लाख रूपये की मांग करने की सूचना के सम्बन्ध में थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 413/22 धारा 363/364ए भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था।
उक्त घटना में शामिल आरोपीगण की गिरफ्तारी व अपहृत की सकुशल बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री अंकुर अग्रवाल द्वारा प्रभारी निरीक्षक अलीनगर सत्य प्रकाश सिंह व सर्विलांस प्रभारी उ.नि. शैलेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में दो टीमें गठित कर इलेक्ट्रानिक व धरातलीय साक्ष्य संकलन कर सतत चेकिंग अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया था ,
उक्त अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन में गठित थाना अलीनगर व सर्विलांस पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 13.11.2022 को अपहृत विशाल विश्वकर्मा को सकुशल बरामद करते हुए घटना में शामिल कुल चार आरोपीगण (1) मनीष कुमार पुत्र भोलेनाथ निवासी बउरी थाना बबुरी जनपद चन्दौली (2) इन्द्रजीत पासवान पुत्र रामखेलावन पासवान निवासी बरी सलाहपुर थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर (3) शुभम मौर्या पुत्र रामफल मौर्या निवासी बरी सलाहपुर थाना अदलहाट जिला मिर्जापुर तथा (4) रोहित कुमार पुत्र चन्द्रशेखर सिंह निवासी बारी सलाहपुर थाना अदलहाट जिला मिर्जापुर को घटना में प्रयुक्त मारूती वैन लाल रंग की रजिस्ट्रेशन नम्बर UP65AL2246 के साथ साहुपुरी बगिया से समय 12.30 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगण के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण –
(1) मनीष कुमार पुत्र भोलेनाथ निवासी बउरी थाना बबुरी जनपद चन्दौली
(2) इन्द्रजीत पासवान पुत्र रामखेलावन पासवान निवासी बरी सलाहपुर थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर
(3) शुभम मौर्या पुत्र रामफल मौर्या निवासी बरी सलाहपुर थाना अदलहाट जिला मिर्जापुर
(4) रोहित कुमार पुत्र चन्द्रशेखर सिंह निवासी बारी सलाहपुर थाना अदलहाट जिला मिर्जापुर
गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान –
दिनांक - 13.11.2022
समय - 12.30 बजे
स्थान – साहूपुरी बगीचे के पास थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
विवरण बरामदगी - घटना में प्रयुक्त मारूती वैन लाल रंग की संख्या UP65AL2246
गिरफ्तारी / बरामदगी में शामिल पुलिस टीम-
अलीनगर पुलिस टीम
निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह प्रभारी निरीक्षक अलीनगर चन्दौली
उ.नि. गंगाधर मौर्या थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
उ.नि. सुनील कुमार मिश्र थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
का. पंकज मिश्रा थाना अलीनगर चन्दौली
का. सुधाकर मिश्रा थाना अलीनगर चन्दौली
सर्विलांस टीम चन्दौली
उ.नि. शैलेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी सर्विलांस टीम चन्दौली
उ.नि. सूरज सिंह सर्विलांस टीम चन्दौली
का. प्रेम प्रकाश यादव , का. नीरज मिश्रा , का. अजीत कुमार सिंह , का. गणेश तिवारी सर्विलांस टीम चन्दौली
नोट– अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी व अपहृत की सकुशल बरामदगी में शामिल पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई तथा 25 हजार रूपए के नगद पुरस्कार की घोषणा की गई।