×

चंदौली में दो विधवा महिलाओं ने की डीएम से फरियाद, परिवार के लोगों ने कर दिया बेघर, अब दोनों को छत भी नसीब नहीं

चंदौली में दो विधवा महिलाओं ने की डीएम से फरियाद, परिवार के लोगों ने कर दिया बेघर, अब दोनों को छत भी नसीब नहीं

चंदौली जिले के अलीनगर थानाक्षेत्र के कठौड़ी ग्रामसभा के गौसपुर निवासी दो विधवा महिलाओं ने डीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। दोनों आपस में देवरानी और जेठानी है।

लोगों ने आरोप लगाया कि दोनों के पति के मृत्यु के बाद परिवार के लोगों ने रिहायसी जमीन कब्जा कर लिया है। ऐसे में बच्चों को लेकर अपने मायके में गुजारा कर रही है।

बच्चों के पालन पोषण के लिए उनके पास खुद की छत नहीं है। ऐसे अधिकारियों से फरियाद लगाई है।

आपको बता दें कि गौसपुर की निवासिनी शकुंतला और जीरादेवी के पति की मृत्यु कुछ वर्ष पहले हो गई थी। ऐसे बच्चों के पालन पोषण के लिए दोनों महिलाएं अपने-अपने मायके चली गई।

बताया कि काफी समय गुजरने के बाद लोगों ने गांव पहुंच अपनी पुस्तैनी रिहायसी जमीन पर झोपड़ी लगाकर गुजारा करना चाहा।

आरोप लगाया कि परिवार के ही रामलाल, चंद्रकेश और दुक्खु ने उन्हे गांव से भगा दिया। लोगों गांव में उन्हे कोई हिस्सा नहीं देने की धमकी दी।

बताया कि इसी मामले को लेकर उन्होने मुगलसराय तहसील सहित विभिन्न जगहों पर ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई। परन्तु अभी तक अफसरों ने दोनों विधवा महिलाओं की गुहार पर अमल करना उचित नहीं समझा।

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

ऐसे में बुधवार को दोनों महिलाएं थक हारकर डीएम कार्यालय पहुंची और सझम अधिकारी को ज्ञापन देकर अपनी फरियाद सुनाई। बताया कि अफसरों ने उन्हे न्याय संगत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

समाज सेवी अजीत सोनी ने इलिया मोड़ से मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को सामने घाट स्थित अपना घर, आश्रम भेजवाया

समाज सेवी अजीत सोनी ने इलिया मोड़ से मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को सामने घाट स्थित अपना घर, आश्रम भेजवाया

खबर जब चंदौली से है जहां बुधवार को समाजसेवी अजीत सोनी द्वारा मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को चंदौली नगर के इलिया मोड़ से वाराणसी के सामने घाट स्थित अपना घर आश्रम में देखभाल के लिए भिजवाया। 

आपको बता दें कि लगभग 1 महीने से मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला जिला अस्पताल के आसपास हाईवे पर भटक रही थी।

 विक्षिप्त महिला के प्रति संवेदना रखते हुए समाजसेवी अजीत कुमार सोनी ने विक्षिप्त महिला को वाराणसी के सामने घाट स्थित अपना घर आश्रम भिजवाया जहां पर संस्था द्वारा महिला का देखभाल किया जाएगा।

Share this story