चन्दौली में ट्रक पर लदके जा रहा लोहे का ह्यूम पाइप जंजीर टूटने के कारण NH2 पर गिरा

चन्दौली। खबर जनपद चंदौली के सदर कोतवाली क्षेत्र से है जहां जसौली समीप एक ट्रक पर लदके जा रहा है ह्युम पाइप बंधे लोहे की जंजीर के टूट जाने से ह्यूम पाइप NH2 पर गिर गया वही कोई हताहत नहीं है।
आपको बता दें कि बिहार की तरफ एक ट्रक में लदा ह्यूम पाइप वाराणसी की तरफ जा रहा था तभी जसौली समीप अचानक ट्रक चालक ट्रक को डायवर्जन मोड़ पर मुड़ा की झटके से लोहे की जंजीर टूट गई जिस पर बधा ह्यूम पाइप NH2 पर गिर गया।
राहत की बात यह है कि एक बाइक सवार जा रहा था पाइप गिरता देख बाइक को NH2 पर छोड़ कर भाग गया जिससे बाइक ह्यूम पाइप से टकराकर खाई में गिर गई, वही ट्रक चालक भी सुरक्षित है।
सूचना पाकर मौके पर सदर कोतवाली पुलिस तथा एनएचआई विभाग के अधिकारी पहुंचकर एनएच 2 से ह्यूम पाइप को हटाकर पूरा वाहनों के आवागमन को संचालित करवाया।