×

जनपद में कार्यरत उद्यान निरीक्षक बने निर्विरोध प्रांतीय उपाध्यक्ष

जनपद में कार्यरत उद्यान निरीक्षक बने निर्विरोध प्रांतीय उपाध्यक्ष

चंदौली। अधीनस्थ उद्यान सेवा संघ उत्तर प्रदेश का प्रांतीय अधिवेशन व निर्वाचन उद्यान भवन सप्रू मार्ग लखनऊ में संपन्न हुआ। इसमे उद्यान विभाग चन्दौली में कार्यरत सुरेश मिश्र को निर्विरोध प्रांतीय उपाध्यक्ष चुना गया तथा आर के वर्मा अध्यक्ष, संदीप सिंह महामंत्री, संदीप प्रभाकर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नवनीत त्रिपाठी संयुक्त मंत्री, तथा पूणम रावत कोषाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित हुयी।  

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर आरके तोमर निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण उत्तर प्रदेश एवं विभाग के वित्त नियंत्रक श्री जय मंगल राव जी भी उपस्थित रहे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष इंजीनियर हरि किशोर तिवारी महामंत्री श्री शिव बरन सिंह यादव तथा श्रीमती अमिता त्रिपाठी जिला अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद शाखा लखनऊ जिला मंत्री श्री सुभाष चंद्र तिवारी एवं अमरजीत मिश्रा चेयरमैन संघर्ष समिति राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश उपस्थित रहे विभाग के सभी संगठनों के प्रांतीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे निर्वाचन अधिकारी के रूप में श्री अंबिका नाथ सिंह डॉक्टर संजीव कुमार सिंह चौहान एवं केजी पाराशरी की देखरेख में चुनाव संपन्न हुआ निष्पक्ष चुनाव हेतु पर्यवेक्षक की भूमिका में श्री शेष श्रीवास्तव सहायक लेखा अधिकारी उपस्थित रहे। 

इस अवसर पर अधीनस्थ उद्यान सेवा संघ के भूतपूर्व अध्यक्ष श्री दूधनाथ मिश्र एवं श्री बसंत लाल मिश्रा ने भी अपना आशीर्वचन दिया निर्वाचन प्रक्रिया में प्रदेश के समस्त जनपदों के उद्यान संवर्ग के कर्मचारियों द्वारा भाग लिया गया अपने अध्यक्षीय भाषण में पूर्व अध्यक्ष श्री अविनाश श्रीवास्तव द्वारा नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई प्रदान की गई भूतपूर्व महामंत्री श्री अरविंद सिंह द्वारा सभी विजयी प्रत्याशियों को माल्यार्पण किया गया ।

इसमे कार्यक्रम में शुधांशू सिंह, राहुल शुक्ल लविन त्यागी पुष्पेंद्र, राजेश सिंह, सूरज वर्मा अरविंद वर्मा इत्यादि उपस्थित रहे ।

Share this story