×

चंदौली में शहीद चंदन राय स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच हुआ संपन्न

चंदौली में शहीद चंदन राय स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच हुआ संपन्न

खबर यूपी के जनपद चंदौली से है बाबा कीनाराम खेल मैदान मारूफपुर पर चल रहे शहीद चंदन राय स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार  को फाइनल मैच तिरगावा पांडे और तिरगावा मनीष की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें पहले खेलते हुए तिरगावा मनीष की टीम ने 15 ओवर में 78 रन ही बना पाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए तिरगावा पांडे की टीम ने 3 विकेट खोकर शानदार 80 रन बनाकर मैच को जीतकर फाइनल मुकाबला जीत लिया ।

आज के मैच के मैन ऑफ द मैच पीयूष रहे। इसके पूर्व मुख्य अतिथि राष्ट्रीय जनता दल चन्दौली के जिलाध्यक्ष सुनील यादव देवता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता की शुरुआत की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि गांव की मिट्टी में बहुत ऊर्जा होती है, इन खिलाड़ियों को क्रिकेट की सुविधाएं मिले तो ये अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का परचम लहरा सकते हैं।

विशिष्ट अतिथि  प्रदीप बाबा विक्की ने कहा कि आज खेल को एक कैरियर के रूप में भी लिया जा सकता है, बहुत से खिलाड़ी आज खेल के बल पर देश दुनिया में अपना नाम कमा रहे हैं। विशिष्ट अतिथि चौकी प्रभारी मारूफपुर दीपक पाल ने कहा कि किसी भी खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। खेल से शारीरिक और मानसिक विकास दोनों होता है।

प्रतियोगिता का संचालन अनिल प्रवक्ता ने और धन्यवाद ज्ञापन सर्वेश कन्हैया ने किया। कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मारूफपुर पुलिस चौकी इंचार्ज दीपक पाल पुलिस बल के साथ पूरे समय मौजूद रहे।

इस अवसर पर अध्यक्ष जनाब शौकत अली, संरक्षक राकेश यादव रौशन, डॉ. राजेश निषाद, शिक्षक वीरेंद्र यादव, गुड्डू यादव, अनिल मास्टर, सूबेदार यादव, अजय यादव, बुल्लू यादव, सचिन यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Share this story