भाजयुमो के जिलामंत्री विवेक सिंह धीरज ने बिसौरी ग्राम पंचायत के 8 गलियों को लिया गोद

खबर चंदौली से है,जहां भाजयुमो चंदौली के जिला मंत्री विवेक सिंह धीरज ने बिसौरी ग्राम पंचायत के 8 गलियों को गोद लिया है,वही अपने जन्म दिवस के अवसर पर 25 लाख रुपए की अनुमानित निजी धन से गलियों का निर्माण कार्य करा रहे हैं वही आज विवेक सिंह धीरज ने भूमि पूजन कर गलियों का पक्का निर्माण कार्य शुरू करा दिया है,
इस दौरान भाजयुमो जिलामंत्री विवेक सिंह धीरज ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से प्रेरणा लेकर ग्राम पंचायत बिसौरी में मै काम करा रहा हूं, बताया गया कि कई वर्षों से गलियों का विकास कार्य नहीं हो पा रहा था, जिससे लोगों को परेशानी हो रही थी,वही गलियों का पक्का निर्माण कार हो जाने से लोगों को सहूलियत मिलेगी।
डेंगू वॉर्ड के बाद भी नहीं मिल रही सुविधाएं, बाहर जा रहे मरीज
जिला अस्पताल में डेंगू के मरीजों के इलाज के लिए करीब तीन माह पहले ही 10 बेड का डेंगू वार्ड तो बना दिया गया लेकिन सुविधाएं नदारद हैं। न तो यहां डेंगू जांच की व्यवस्था है और न ही प्लेट्लेट्स चढ़ाने की। ऐसे में मरीजों को मजबूरी में इलाज के लिए दूसरी जगह जाना पड़ता है। वहीं स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अक्तूबर माह में मिले 25 डेंगू मरीजों का यहां इलाज किया जा चुका है,
सभी स्वस्थ हैं। मुख्यालय स्थित पं. कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल में प्रतिदिन हजारों की ओपीडी होती है। इससे मलेरिया और डेंगू से पीड़ित मरीज भी आते हैं। डेंगू के प्राथमिक लक्षण के आधार पर उनका इलाज किया जाता है।
लेकिन थोड़ी स्थिति भी खराब होती है, उन्हें किसी दूसरी जगह जाना पड़ता है। जिला अस्पताल में प्लेट्लेट्स चढ़ाने और डेंगू जांच की व्यवस्था नहीं है। सुुविधाएं नहीं होेने से हर माह औसतन 10 मरीज बीएचयू रेफर किए जाते हैं।
जिला अस्पताल में भर्ती धोरी कोट गांव निवासी आशा ने बताया कि जिला अस्पताल में कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण बाहर इलाज कराने के लिए जाना पड़ रहा है। तीमारदारों ने आरोप लगाया कि समय से दवा भी नहीं मिलती है। इससे बाहर इलाज कराने को मजबूर हैं।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ उर्मिला सिंह ने कहा कि पं. कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय में अलग से डेंगू वार्ड बनाया गया है। यहां पर अब तक 25 मरीजों का इलाज किया गया है जो सभी स्वस्थ हैं। दवाओं की कोई कमी नहीं है। सभी दवाएं और सुविधाएं उपलब्ध हैं।